एप डाउनलोड करें

अधिवक्ता समरथ साहू अपर लोक अभियोजक नियुक्त

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Wed, 13 Sep 2023 09:57 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा :

मध्य प्रदेश शासन विधि और विधाई कार्य विभाग भोपाल के सचिव धर्मपाल सिंह शिवाच के हस्ताक्षर से जारी आदेश क्रमांक/3738/2023/21-ब (दो) राज्य शासन दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 24 की उप धारा (3) के अंतर्गत शक्तियों के प्रयोग में एतद द्वारा समरथ साहू अधिवक्ता को अपर लोक अभियोजक प्रवीण सिंह सोलंकी अधिवक्ता के स्थान पर जिला मुख्यालय रतलाम की जावरा तहसील के लिए परिवीक्षा पर अपर लोक अभियोजक नियुक्त करता है एवं उन्हें नियम 17 (3) विभागीय नियमावली विधि और विधाई कार्य विभाग के अंतर्गत अतिरिक्त शासकीय अभिभाषक के रूप में पदाभिहित करता है. इस आदेश की प्रतिलिपि आयुक्त उज्जैन संभाग उज्जैन, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रतलाम, कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी रतलाम तथा विधि मंत्री मध्य प्रदेश शासन विधि और विधाई कार्य विभाग के विशेष सहायक एवं निजी सचिव को सूचनार्थ से भेजी गई.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next