एप डाउनलोड करें

1101 दीप प्रज्ज्वलित होंगे, होगी जोरदार विद्युत सज्जा एवं आतिशबाजी : महाआरती के बाद लड्डू बाटेंगे

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Fri, 19 Jan 2024 12:43 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा : जन-जन की आस्था का केंद्र बन गए श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर पर 22 जनवरी 2024 को ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा. श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर ट्रस्ट डॉ. शैलेंद्र पांडेय, सचिव चिमनलाल गर्ग एवं श्री त्रिमूर्ति पारायण मंडल अध्यक्ष राधेश्याम सेकवाडिया ने बताया कि 500 वर्षों के पश्चात 22 जनवरी सोमवार को प्रातः 11: 29 बजे अभिजीत मुहूर्त में अयोध्या धाम में श्री राम लला की मूर्ति  विराजित होगी, ठीक इसी समय त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर पर आरती के पश्चात प्रसाद वितरण होगी.

इसी दिन रात्रि 7:00 बजे महंत पुजारी श्री मनोहर दास जी बैरागी के सानिध्य में श्री त्रिमूर्ति  हनुमान जी की महाआरती होगी. महा आरती के पश्चात लड्डुओं का वितरण किया जाएगा. महाआरती के पूर्व इंद्रधनुषी आतिश बाजी होगी. मंदिर परिसर शानदार विद्युत सज्जा से जगमग होगा. हर तरफ केसरिया झंडा लहराएंगे. संपूर्ण क्षेत्र को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. मंदिर प्रांगण में 1101 दीपक जलाकर दीपावली पर्व मनाया जाएगा. 

श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर ट्रस्ट एवं  श्री त्रिमूर्ति पारायण मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने नगर के राम भक्तों से  कार्यक्रम में शामिल होकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाने की अपील की है.

पालीवाल वाणी ब्यूरो चीफ : जगदीश राठौर 9425490641

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next