राजसमंद । (शिव जोशी की नजर में...) पंचायत समिति वार्ड नं 15 से प्रधान के प्रबल दावेदार मेरे श्री प्रकाश जी पालीवाल (तासोल) ने 1132 वोटो से विशाल जीत दर्ज कर प्रधान के प्रबल दावेदार की भूमिका में अपना दावा मजबुत किया। श्री प्रकाश पालीवाल विगत 25 वर्षों से भारतीय जनता पार्टी में छोटे से कार्यकर्ता के रूप में काम किया...आपकी जनभागीदारी को देखते हुए ब्रह्मलीन विधायक श्रीमती किरण महेश्वरी काफी प्रभावित हुई, उन्होंने श्री पालीवाल को पार्टी की बड़ी जिम्मेदारी दी, जिसमें आप खरे उतरे, उन्होंने जनता के लिए खुब काम किए...आपकी लोकप्रिय धीरे-धीरे शीर्ष नेताओं तक पहुंची और आपके द्वारा किए गए हर कार्य की सराहना करते हुए सभी को काफी प्रभावित किया। आपने पार्टी हित में अनेक कार्य कर पार्टी को मजबुत किया। जिसका फल पंचायत समिति वार्ड नंबर 15 में 1132 वोटों से चुनाव जीता और शीर्ष नेतृत्व के विश्वास पर खरे उतरे। श्री प्रकाश पालीवाल के लिए अब भाजयूमो कार्यकर्ता और पालीवाल समाज सदस्यों की ओर से लगातार मांग की जा रही कि अब प्रधान के प्रबल दावेदार श्री प्रकाश पालीवाल को ही प्रधान बनाया जाए। आप विगत 25 सालो से क्षेत्र में भाजपा व जनसेवा के कार्यो में काफी सक्रिय भूमिका का निर्वाह ईमानदारी पूर्वक कर कार्यकर्ताओं का प्रोत्साहित कर उन्हें हमेशा अग्रणी पंक्ति में खड़ा रखकर खुद पीछे खड़े होकर ऊर्जावर्धन करते है। वर्तमान में आप प्रताप मंडल के महामंत्री के तौर पर पार्टी की सेवा कर रहे है। जनता के स्नेह व भाजपा के प्रधान के चेहरे को देखते हुए एक बार जनसेवा का मौका अवश्य देना चाहिए। पार्टी के सम्माननीय वरिष्ठजन और आदरणीय जिला अध्यक्ष व जिला प्रभारी जी से क्षेत्र की जनता, भाजयुमो कार्यकर्ता व वरिष्ठजनों ने मांग की है कि आप श्री प्रकाश पालीवाल को पार्टी व क्षेत्र की सेवा व अनुभव देखते हुए प्रधान पद का मौका पंचायत समिति राजसमंद हेतु जरूर प्रदान करें। आप क्षेत्र में काफी सक्रिय रहकर जनता को काफी प्रभावित किया और अगर पार्टी उन्हें प्रधान बनने का अवसर प्रदान करेगी तो भाजपा के कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाते है कि भविष्य में भी प्रधान भाजपा का ही होगा और विधायक भी। अगर अभी देखा जाए तो फिलहाल श्री प्रकाश पालीवाल के अलावा पार्टी में अन्य प्रबल दावेदार दुर-दराज तक नजर नहीं आ रहा है।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406