एप डाउनलोड करें

पालीवाल समाज मोरचना के श्री हितेश जोशी ने पसुंद सरपंच पंचायत चुनाव में अपना जनसंपर्क तेज किया

राजसमन्द Published by: Sunil paliwal-Anil bagora Updated Sat, 25 Jan 2020 11:19 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पसुंद। इंदौर की समाजसेविका श्रीमती बसंती दवे ने पालीवाल वाणी को जानकारी देते हुए बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मोरचना के सेवाभावी श्री हितेश पिता शंकर जी जोशी (ठाकुर साहब देवकिशन जी के पौत्र) ग्राम पसुंद पंचायत जिला राजसमंद से अपना सरपंच के पद पर नामांकन फार्म भरते के बाद से ही चुवाव चिंह कैमरे के लिए पंचायत में अपना जनसंपर्क तेज कर दिया है। वही मतदाताओं के अपार प्रेम से जीत की मधुर सुगंध की महक आने लग गई है। श्री हितेश जोशी का पुरा परिवार सामाजिक बुनियादी ढांचे से बंधा हुआ है। समाज में रहकर कई सामाजिक कार्य करने में अपनी महत्ती भूमिका निभाते आ रहे है। मतदाताओं को केवल अपना एक अमूल्य वोट प्रदान करते हुए विजयश्री की ओर ले जाना है। श्री हितेश जोशी ने मतदाताओं को भरोसा दिलाया है कि कभी भी गांव के विकास के मामले में पिछे नहीं हटेगे। श्री हितेश जोशी एक जाना-पहचाना उभरता हुआ युवा चेहरा है। आप सबके बीच सहज भाव से मिल झुलकर रहने वाला वाला है। श्री हितेश जोशी को राजनीति तो नहीं आती है लेकिन समाजहित में विकास के काम करना खुब आता है, मतदाताओं की इच्छाओं पर ही चुनाव लड़ रहे है। ग्रामवासियों एवं पसुंद पंचायत के समस्त नागरिकों से अपील की है कि आपका अपना बेटा चुनाव लड़ रहा है। सदैव सामाजिक सरलता से उपलब्ध रहने वाले युवा नेता एवं सेवाभावी प्रत्याक्षी के चुनाव चिंह कैमारे पर मोहर लगाकर विजयश्री का माला पहनाकर सहयोग प्रदान करें।  

!! आओ चले बांध खुशियों की डोर...नही चाहिए अपनी तारीफो के शोर...बस आपका साथ चाहिए...समाज विकास की ओर !!

पालीवाल वाणी ब्यूरो- Sunil Paliwal-Anil Bagora...✍

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...

? Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...

Email- paliwalwani2@gmail.com

09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406

एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ... 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next