एप डाउनलोड करें

श्री शांतिलाल पालीवाल जिला उपाध्यक्ष, दुर्गा वाहिनी में जिला सहसंयोजिका खुशबू पालीवाल नियुक्त

राजसमन्द Published by: Nanalal Joshi-Narendra Paliwal ... ✍ Updated Wed, 03 Oct 2018 08:35 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

विश्व हिंदू परिषद ने अभ्यास वर्ग में जिला कार्यकारिणी घोषित

राजसमंद। विश्व हिंदू परिषद चित्तौड़ प्रांत का दो दिवसीय अभ्यास वर्ग रविवार को ब्यावर में हुआ। वर्ग के दौरान राजसमंद जिला कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिला मंत्री राकेश हींगड़ ने पालीवाल वाणी को बताया कि जिला कार्यकारी अध्यक्ष महिपाल सिंह आंतरी, जिला उपाध्यक्ष शांति लाल पालीवाल (ओडन), जिला कोषाध्यक्ष प्रकाश जोशी (धोइंदा), जिला सहमंत्री रजनीश शर्मा (केलवाड़ा), मुकेश जोशी (नाथद्वारा), पिंटू मेवाड़ा (आमेट), जिला सत्संग प्रमुख अजीत कुमार उपाध्याय (राजनगर), जिला सामाजिक समरसता प्रमुख भगवतीलाल पालीवाल (राजसमंद), जिला समन्वय प्रमुख हेमेंद्र खत्री (राजनगर), जिला व्यायामशाला प्रमुख निर्मल पालीवाल (आमेट) और जिला धर्माचार्य प्रमुख गोपाल जोशी (नाथद्वारा) को सहित कई पदों पर नियुक्ती हुई। मातृशक्ति जिला संयोजिका वर्धिनी पुरोहित (कांकरोली), सहसंयोजिका सरोज सोनी (कांकरोली) को नियुक्त किया। दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका निश्चल वैष्णव एवं सहसंयोजिका खुशबू पालीवाल (कांकरोली) को नियुक्त किया। युवा व्यवशाय श्री शांतिलाल पालीवाल (ओडन) को विश्व हिंदु परिषद राजसमंद जिला उपाध्यक्ष का दायित्व पुनः सौंपते हुए कहा कि सनातन संस्कृति के प्रति अटुट समर्पण कर जन जाग्रृति लाने का कार्य करेंगे।

पालीवाल समाज के नियुक्त पदाधिकारियों को दी बधाई

विश्व हिंदू परिषद ने राजसमंद जिला कार्यकारिणी की घोषणा में पालीवाल समाज के कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी सौंपने पर सर्वश्री मिराज सीएमडी मदन पालीवाल, प्रबंधक प्रकाश पालीवाल, पालीवाल समाज 24 श्रेणी अध्यक्ष गिरीश पालीवाल (विद्रोही), बाबूलाल पालीवाल, ओमप्रकाश पालीवाल, उपाध्यक्ष इंद्रलाल पालीवाल, लक्ष्मी लाल पालीवाल, शिक्षामंत्री मोहनलाल पालीवाल, संगठन मंत्री भंवरलाल पानेरी, सहमंत्री यशवंत पालीवाल, सांस्कृतिक मंत्री युगल किशोर पालीवाल, कोषाध्यक्ष फतहलाल पालीवाल, उत्सव मंत्री किशनलाल पालीवाल, प्रचार प्रसार मंत्री देवकिशन पालीवाल, पालीवाल समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष नरोत्तम जोशी, रामचंद्र बागोरा, फतेहलाल पुरोहित, गोपीलाल जोशी, जमनालाल बागोरा, जमनादास पालीवाल, निरंजन पालीवाल, दयाशंकर पालीवाल, डालचन्द जोशी, विष्णुदत्त पुरोहित, मुकुन्द जोशी, ऊंकार जोशी, मोहनलाल बागोरा, देवेन्द्र जोशी, गोपाल बागोरा, शंकरलाल पालीवाल, तुलसीदास जोशी, बंशीलाल पालीवाल, रामचंद्र बागोरा, शरद बागोरा, नानालाल जोशी, नरेन्द्र पालीवाल, कुलदीप शर्मा, कोमल पालीवाल, नर्मदाशंकर पालीवाल, गौरव बागोरा, श्री कुलधरा पालीवाल ब्राह्मण समाज सेवा समिति नाथद्वारा अध्यक्ष अध्यक्ष भरतकुमार पालीवाल (अधिवक्ता) नाथद्वारा, उपाध्यक्ष रामचंद्र पालीवाल, बालकृष्ण शर्मा, मंत्री ओमप्रकाश जोशी, सह सचिव सुरेशचंद्र पालीवाल, कोषाध्यक्ष हरीश पालीवाल स्व श्री नंदकिशोर पालीवाल, संगठन मंत्री श्री लक्ष्मीनारायण पालीवाल, संस्कृति ओर शिक्षामंत्री कमल मानव (खमनोर), संस्कार मंत्री लीलाधर जोशी (झालों की मंदार), विधि मंत्री रमेशचंद्र शर्मा, भूपेंद्र पालीवाल, हीरालाल पालीवाल, रोशलाल पालीवाल, नारायाणलाल पालीवाल, हेमंत पालीवाल, शांतिलाल पालीवाल, हेमंत जोशी (ओडन), किशनलाल जोशी, नीरज शर्मा, जगदीश पालीवाल, प्रेमजी जोशी, प्रमोद पालीवाल संरक्षक शंकरलाल जोशी, परामर्शदाता रामचंद्र पालीवाल (मुनीम साहब), प्रदीप पालीवाल (अधिवक्ता), लक्ष्मीनारायण पालीवाल (प्रवक्ता) महेश कुमार पालीवाल, हेमंत पलीवाल प्रचार प्रसार मंत्री, महेश पालीवाल खेल मंत्री, मुकेश पालीवाल (खमनोर), राजममंद सभापति सुरेश पालीवाल, महाराजा सीएमडी राकेश पालीवाल, पूर्व सभापति आशा पालीवाल, दिनेश पालीवाल, भानु पालीवाल, श्यामसुंदर पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, राजेश पालीवाल, पालीवाल वेलफेयर सोसायटी संरक्षक सोहनप्रकाश, भानू पालीवाल, अशोक, रामचन्द्र, कन्हैयालाल, उमेश, राधेश्याम, गणेश, हितेश, अन्नपूर्णा, तुलसीदेवी जी, शारदा देवी, पुष्पा जी, रीटा जी, कुसुमदेवी जी, राखी पालीवाल, कुसुम पुरोहित, दुर्गा जोशी, किशन पालीवाल, योगेश पालीवाल, महावीर व्यास सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह की ओर से हार्दिक बधाई सहित उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-नानालाल जोशी-नरेन्द्र पालीवाल...✍
देवकिशन पालीवाल-कुलदीप शर्मा
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next