राजसमंद. पालीवाल समाज 44 श्रेणी, जोशियो की मादडी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती मोहनी बाई पति स्वर्गीय नानालाल जी जोशी का निधन हो गया है, जिनका अंतिम संस्कार आज दिनांक 16 अगस्त 2021, सोमवार को निज निवास, जोशियो की मादडी, राजसमंद से जोशियो की मादडी मुक्तिधाम पर सुबह 8 बजे सम्पन्न हुआ. आप सर्वश्री कालूराम जोशी एवं ब्रह्मलीन शंकरलाल जोशी की पूजनीय माताजी एवं स्वर्गीय शंकरलाल बागोरा एवं चंपालाल बागोरा की बहन तथा मांगीलाल बागोरा, स्वर्गीय रमेशचंद बागोरा एवं ललित बागोरा की बुआ जी थी. उपरोक्त जानकारी युवा समाजसेवी दीपक बागोरा ने पालीवाल वाणी को दी.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️