सुंदरचा । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सुंदरचा की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शारदा पति राधाकिशन जी बागोरा का दिनांक 30 मई 2020 को सुंदरचा जिला राजसमंद, राजस्थान में निधन हो गया है। अंतिम दाह संस्कार सुंदरचा मुक्तिधाम पर हुआ। आप सर्वश्री नवीन बागोरा, देवनंद बागोरा के पूजनीय माताजी एवं ओमप्रकाश बागोरा की काकीजी थी। उक्त जानकारी सक्रिय समाजसेविका पूर्णिमा मदनलाल भट्ट ने पालीवाल वाणी को दी।
● श्रद्वाजंलि : वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शारदा बागोरा को पालीवाल ब्राह्मण समाज, पालीवाल वाणी समाचार पत्र सहित विभिन्न संगठनों ने विन्रम श्रद्धांजलि अर्पित कर दिवंगत आत्मा को चिर शांति और उनके परिजनों, अनुयायियों और प्रशंसकों को दुःख की इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
● विशेष आग्रह : जनहित में प्रिय जनों से निवेदन है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन का सहयोग करते हुए शोकाकुल परिजनों को सोशल मीडिया के माध्यम से शोक-संदेश प्रेषित कर सहयोग प्रदान करें।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-धर्मेन्द्र भवानीशंकर दवे (भोपाल)...✍️
? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406
● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...
● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...