एप डाउनलोड करें

पर्यावरण विकास संस्था अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल का कार्यकाल 3 वर्ष के लिए बढ़ाया

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat...✍️ Updated Fri, 05 Oct 2018 09:06 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। पर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माईन ऑनर्स एसोसिएशन की साधारण सभा की संयुक्त बैठक स्थानीय संस्था कार्यालय में संस्था के संरक्षक तनसुख बोहरा के सानिध्य में एवं अध्यक्ष पर्यावरण विकास संस्था एवं अध्यक्ष मार्बल माईन ऑनर्स एसोसिएशन की अध्यक्षता में बैठक में नेशनल ग्रीनट्रिब्युनल के निर्णय 13 सितम्बर के प्रकाश में जिला स्तरीय पर्यावरण संमाघात निर्धारण प्राधिकरण की भूमिका तथा जिले की खदानों के लिये जारी की गई पर्यावरण स्वीकृति में खानों के क्षेत्रफल का उल्लेख नहीं होने से कन्सेन्टटू ऑपरेट प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों पर चर्चा की गई। खान सुरक्षा संघ के गठन तथा सदस्यता शुल्क अनुमोदन के साथ साथ खान सुरक्षा विभाग के तत्वावधान में खान सुरक्षा संग के सानिध्य में 29 अक्टूबर को आयोजित ट्रेडटेस्ट एवं 29 व 30 नवम्बर को खान निरीक्षण के सम्बन्ध में कार्य योजना पर विचार किया गया। बैठक में संस्था द्वारा अब तक किये गये वृक्षारोपण की प्रगति से अवगत कराया। संस्था को सहायता हेतु प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर विचार किया। सदस्यों से आग्रह किया गया किसी एसआर के तहत कार्य इनकी सहायता करावें। बैठक मे ंपर्यावरण विकास संस्था एवं मार्बल माईन ऑनर्स एसोसिएशन के माह अप्रेल से सितम्बर 2018 तक के आय-व्यय का अनुमोदन अरावली प्रकरण में पूर्व निर्णय अनुसार राशि जमा नही ंहोने, ई-रवान्ना में खान विभाग द्वारा दिये गये नये दिशा निर्देशों पर विचार किया जाकर खान विभाग को व्यवहारिक कदम उठाने के लिए निवेदन करने का निर्णय लिया गया।

मार्बल माईन ऑनर्स एसो अध्यक्ष गौरव सिहं का बढ़ाया कार्यकाल

बैठक में पर्यावरण विकास संस्था तथा मार्बल माईन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्षों का कार्यकाल समाप्त होने पर चुनाव पर चर्चा की गई। सदस्यों का सुझाव था कि वर्तमान में खान सुरक्षा एवं पर्यावरण स्वीकृति, एनजीटी के फैसले, अरावली प्रकरण में वर्तमान अध्यक्ष एवं कार्यकारिणी द्वारा अच्छा कार्य किया जा रहा है इसकों ध्यान में रखते हुए उपस्थित समस्त सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से पर्यावरण विकास संस्था के वर्तमान अध्यक्ष रामनारायण पालीवाल एवं मार्बल माईन ऑनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरवसिंह राठौड का कार्यकाल तीन वर्ष के लिए कार्य काल के लिये बढाने का निर्णय लिया गया। बैठक में मधुसूदन व्यास, दिग्विजयसिंह, जनकसिंह, कर्णवीरसिंह राठौड, कैलाश जोशी, कालूसिंह सोलंकी, रामचन्द्र पालीवाल, चम्पालाल जैन, राजेन्द्र मेवाड़ा, लवेश मादरेचा, बाबुलाल कोठारी, रणवीरसिंह शेखावत, देवीलाल तेली, मदनलाल तेली, नारायण सुरेचा, लहरीलाल तेली, रामसिंह, सुरेशचन्द्र सांखला, सुनील कोठारी, अनिल कोठारी, रामसिंह झांझर, चतरसुर्या, अरविन्दसिंह बारहठ, तेजसिंह बारहठ, मनोहरलाल सहलोत, राजेन्द्र कोठारी सहित कई सदस्य उपस्थित थे।


फोटो-रामनाराण पालीवाल-फोटो-गौरवसिंह राठौड़
पालीवाल वाणी समाचार पत्र ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
www.fb.com/paliwalwani
www.twitter.com/paliwalwani
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next