राजसमंद । भारतीय जनता पार्टी के राजसमंद स्थित पार्टी कार्यालय पर पूर्व मंत्री एवं राजसमंद विधायक स्व. किरण माहेश्वरी के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते भावुक हुई सांसद दियाकुमारी ने लिखित बयान जारी कर कहा की आज मन व्यथित है, इसलिए कुछ भी बोलना मुमकिन नहीं है। स्व. किरण माहेश्वरी के नहीं रहने से आज भाजपा परिवार का हर सदस्य गमगीन और उदास है। सांसद दिया कुमारी ने कहा कि पिछली बार जब हम सभी पार्टी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर मिले थे तो किसी ने नहीं सोचा था कि एक महीने के अंदर अंदर ही इतना बड़ा हादसा घटित हो जाएगा लेकिन कोरोना के क्रूर हाथों ने अनर्थ कर दिया। लोकप्रिय विधायक को आज तस्वीर में देखकर मन विचलित हो गया। कार्यकर्ताओं के नाम सन्देश देते हुए सांसद दियाकुमारी ने कहा कि स्व. माहेश्वरी एक जुझारू नेता थी इसलिए कार्यकर्ता अपने आपको कमजोर नहीं करे, मजबूत बनाए। हम सब लोगों की जिम्मेदारी बनती है कि जिन लोगों ने कड़ी मेहनत करके इस संगठन को सींचा है, उस संगठन को सम्भाल कर रखे। सांसद ने कहा कि वो किरण माहेश्वरी, पूर्व सांसद हरिओम सिंह राठौड़ और नाथद्वारा के पूर्व विधायक कल्याण सिंह चौहान की कमी को तो पूरा नहीं कर सकती लेकिन में कार्यकर्ताओं के लिए, संगठन के लिए और इस क्षेत्र के विकास के लिए पूरा प्रयास करूंगी। यही मेरी तीनों नेताओं को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406