भाना। (पवन वैष्णव...) भाना कोविड-19 संक्रमण बचाव हेतु लॉकडाउन से लेकर अभी तक ग्राम पंचायत भाना में शिक्षकों द्वारा जनहित में लोगों की सुरक्षा हेतु सर्वश्रेष्ठ कार्य करने पर श्री चारभुजा नवयुवक मंडल अध्यक्ष गहरी दास वैष्णव, विवेकानंद नवयुवक मंडल अध्यक्ष प्रदीप कुमावत लवाना, सुरेश चंद्र कुमावत वार्ड पंच, दीपक पालीवाल के सहयोग से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लवाना, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बागडोला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय भगवानदा कला, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वालरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय वाशोल के सभी कोरोना योद्धा शिक्षकों का राष्ट्रीय युवा अवॉर्डी प्रकाश बोलीवाल व नेहरू युवा केंद्र के राष्ट्रीय स्वयंसेवक धर्मेश खटीक द्वारा बैग, बॉल पेन वह एकलाई पहनाकर स्वागत किया गया।
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406