जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में राजस्थान के लिए कई अहम घोषणाएं की. CM गहलोत ने बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब 50 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपये और 150 से 300 यूनिट तक 2 रुपये और इससे ऊपर के कंज्यूमर को भी स्लैब के हिसाब से लाभ दिया जायेगा. इस पर 4000 करोड़ का खर्च होगा. इसके साथ ही बजट में सीएम गहलोत ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास फोकस किया. दोनों क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में सीकर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में 100 बेड का अतिरिक्त ब्लॉक बनाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधायें उपलब्ध करायी जायगी. वहीं पाटोदा में सीएचसी की घोषणा की गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभ की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है.
मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभ की सीमा 10 लाख की गई
सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी 50 करोड़ की लागत से खुलेगा
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ राशि से बनेंगी सड़कें. यह राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की गई है
जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए 600 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च. लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 20 करोड़ रुपये प्रावधान किया. निशुल्क बीज उपलब्ध कराने के लिए 30 करोड़ रुपये होंगे खर्च.
60 हजार 600 करोड़ से अधिक की जल पनरियोजनाएं स्वीकृत
हर जिले में साइबर थाने खोले जाएंगे
10 से ज्यादा नए पुलिस थाने खुलेंगे
500 पुलिस मोबाइल यूनिट बनेंगी
पुलिस अभय कमांड के कैमरे बढ़ाकर 30 हजार होंगे
18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय और 1000 नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा
कोरोना काल में शिक्षा में हुए नुकसान के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 माह का ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा