एप डाउनलोड करें

Rajasthan Budget 2022: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दिया राहत का तौहफा, मिलेगी मुफ्त बिजली

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Wed, 23 Feb 2022 03:10 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने बजट भाषण में राजस्थान के लिए कई अहम घोषणाएं की. CM गहलोत ने बिजली को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने ऐलान किया कि अब 50 यूनिट बिजली मुफ्त मिलेगी. सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 150 यूनिट तक 3 रुपये और 150 से 300 यूनिट तक 2 रुपये और इससे ऊपर के कंज्यूमर को भी स्लैब के हिसाब से लाभ दिया जायेगा. इस पर 4000 करोड़ का खर्च होगा. इसके साथ ही बजट में सीएम गहलोत ने शिक्षा और स्वास्थ्य पर खास फोकस किया. दोनों क्षेत्रों के लिए बड़ी घोषणाएं की गई हैं.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में सीकर के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि जिला अस्पताल में 100 बेड का अतिरिक्त ब्लॉक बनाया जाएगा. मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी सुविधायें उपलब्ध करायी जायगी. वहीं पाटोदा में सीएचसी की घोषणा की गई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभ की सीमा 5 लाख से बढ़ाकर 10 लाख रुपये करने की घोषणा की गई है.

Rajasthan Budget 2022-2023 Highlights

मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना में लाभ की सीमा 10 लाख की गई

सेंटर फॉर साइबर सिक्योरिटी 50 करोड़ की लागत से खुलेगा

प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ राशि से बनेंगी सड़कें. यह राशि 5 करोड़ से बढ़ाकर 10 करोड़ की गई है

जैविक खेती के प्रोत्साहन के लिए 600 करोड़ रुपये किए जाएंगे खर्च. लघु एवं सीमांत किसानों के लिए 20 करोड़ रुपये प्रावधान किया. निशुल्क बीज उपलब्ध कराने के लिए 30 करोड़ रुपये होंगे खर्च.

60 हजार 600 करोड़ से अधिक की जल पनरियोजनाएं स्वीकृत

हर जिले में साइबर थाने खोले जाएंगे

10 से ज्यादा नए पुलिस थाने खुलेंगे

500 पुलिस मोबाइल यूनिट बनेंगी

पुलिस अभय कमांड के कैमरे बढ़ाकर 30 हजार होंगे

18 जिलों में नर्सिंग महाविद्यालय और 1000 नए उप स्वास्थ्य केन्द्र खोलने की घोषणा

कोरोना काल में शिक्षा में हुए नुकसान के लिए स्कूली विद्यार्थियों के लिए 3 माह का ब्रिज कोर्स शुरू किया जाएगा

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next