सेमा. महाराणा प्रताप को बचपन में कीका के नाम से पुकारा जाता था. महाराणा प्रताप का राज्याभिषेक गोगुंदा में हुआ था. मेवाड़ की शौर्य-भूमि धन्य है जहां वीरता और दृढ प्रण वाले प्रताप का जन्म हुआ. जिन्होंने इतिहास में अपना नाम अजर-अमर कर दिया. उन्होंने धर्म एवं स्वाधीनता के लिए अपना बलिदान दिया. आज सेमा के प्रताप चौराहे पर हल्दीघाटी युद्ध तिथि के मौके पर प्रताप सेना के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा पुष्पांजलि अर्पित कर मेवाड़ की धरती को मुगलों के आतंक से बचाने वाले ऐसे वीर सम्राट, शूरवीर, राष्ट्रगौरव, पराक्रमी, साहसी, राष्ट्रभक्त को शत्-शत् नमन कर हल्दीघाटी युद्वा तिथि पर शौर्य दिवस मनाया गया. इस मौके पर प्रताप सेना के कई गणमान्य मौजूद थे.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क.राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली सेमा...✍️