राजसमंद । पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड की बैठक में मृत्युभोज पर पूर्णता : पाबंदी लगाकर सरकार के द्वारा लिया गया समाजहित में निर्णय का समर्थन करते हुए मृत्युभोज नहीं करने का निर्णय लिया। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित ने पालीवाल वाणी से दुरभाष पर चर्चा करते हुए बताया कि बिनोल के पूर्व सरपंच श्री मांगीलाल पालीवाल के निधन पर उनके परिजनों ने सरकार के द्वारा लिया गया निर्णय के समर्थन में मृत्युभोज नहीं करने का संकल्प पत्र भरा। इस संकल्प के दौरान बैठक में ही निर्णय लिया गया कि संपूर्ण मेवाड में निवास करने वाले पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के समाजजनों को उक्त निर्णय को सहर्ष स्वीकार करते हुए मृत्युभोज का आयोजन भविष्य में ना करने का संकल्प भी लिया गया। अगर उक्त निर्णय के विरूद्व कोई मृत्युभोज का आयोजन करता है तो समाजजन उस परिवार के निवास पर पहुंचकर मृत्युभोज ना करने की समझाइश करते हुए मृत्युभोज सख्ती से बंद कराया जाएगा। कोरोना कोविड-19 संक्रमित वायरस और राज्य सरकार की गाइड लाइन का पालना सभी समाजजनों को करना होगा। अथवा राज्य शासन की और से वैधानिक कार्यवाही भी हो सकती है, किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्यवाही ना हो इसलिए पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड ने भी निर्णय लिया है कि समाजहित में एक महत्वपूर्ण निर्णय का स्वागत करते हुए मृत्युभोज ना करने का संकल्प लेते हैं। इस मौके पर सर्वश्री समाज अध्यक्ष शंकरलाल पुरोहित (पालीवाल), तुलसीराम बागोरा, धर्मनारायण पुरोहित, भंवरलाल पुरोहित, दुर्गाशंकर जी, जगदीश दवे, प्रकाश पालीवाल, बाबूलाल जी, दयाशंकर बागोरा, लक्ष्मीनारायण, गोपाल दवे, औंकारलाल दवे, पन्नालाल जी, सोहनलाल दवे, नंदलाल दवे, कृपाशंकर दवे, मोहनलाल जी, आदि मौजूद थे। इसके अलावा समाज सुधार सहित अन्य कुरीतियों पर पाबंदी लगाने का विचार आगामी बैठक में शीघ्र होगा।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Narendra Paliwal-Nanalal Joshi...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406