एप डाउनलोड करें

Paliwal News : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ राजसमंद मण्डल कार्यकारणी का पुनर्गठन : चंद्रशेखर बागोरा अध्यक्ष, किशन पालीवाल उपाध्यक्ष व राजेश जोशी मंत्री मनोनीत

राजसमन्द Published by: Kishan paliwal. M. Ajnabee Updated Fri, 03 Jan 2025 10:12 PM
विज्ञापन
Paliwal News : पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ राजसमंद मण्डल कार्यकारणी का पुनर्गठन : चंद्रशेखर बागोरा अध्यक्ष, किशन पालीवाल उपाध्यक्ष व राजेश जोशी मंत्री मनोनीत
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद. पालीवाल ब्राह्मण महासभा राजसमंद मंडल की बैठक केंद्रीय कार्यकारिणी मंत्री भंवरलाल पालीवाल की अध्यक्षता ओर घनश्याम पालीवाल मंडा संस्थापक के मुख्य आतिथ्य में श्रीराम होटल में आयोजित हुई. जिसमें राजसमंद मंडल कार्यकारिणी का पुनर्गठन किया गया. महासभा के सह संयोजक भरत पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि युवाओं को मौका देने के उद्देश्य से मंडल अध्यक्ष जगदीश दवे बामन टुकड़ा ने नया अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा.

बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों और समाज के वरिष्ठजनों ने सर्वसम्मति से सर्वश्री चंद्रशेखर बागोरा सुन्दरचा को राजसमंद मंडल अध्यक्ष, किशन पालीवाल मोरवड़ को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा राजेश जोशी भगवानदा को मंत्री मनोनीत किया गया. महासभा की केंद्रीय कार्यकारिणी में रिक्त पद पर कैलाश जोशी को सामाजिक चेतना जागरण मंत्री पद पर नियुक्त किया गया.

इस अवसर पर फरवरी माह में राजसमंद मंडल स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह ओर विवाह योग्य युवक युवति परिचय सम्मेलन का आयोजन जिला मुख्यालय पर तय किया गया ओर सर्वश्री डॉ. मुकेश मेनारिया, छगन पालीवाल पिपलांत्री, विष्णु पालीवाल धायला, प्रकाश पालीवाल चिकलवास, गोपाल जोशी बामनहेडा को संयोजक मंडल में नियुक्त किया गया.

इस अवसर पर सर्वश्री हगामीलाल पालीवाल-बड़ा पालीवाल समाज अध्यक्ष, नागदा समाज अध्यक्ष ईश्वरलाल मोगाना, 44 श्रेणी पालीवाल समाज महामंत्री सेवाराम बागोरा, 24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति अध्यक्ष बद्रीलाल पालीवाल केलवा, महामंत्री भगवतीलाल पालीवाल धर्मेटा, देवीलाल पालीवाल, गिरिजाशंकर पालीवाल मंडा, भरत पालीवाल कैसुली, गोपाल, किशन, जगदीश, सुरेश पालीवाल केलवा, लक्ष्मीलाल वागडोला, अशोक पालीवाल, ओम पुरोहित कांकरोली, कैलाश पुरोहित मंडा की गवाड़ी, एडवोकेट राकेश पालीवाल, महेश पालीवाल, नरेंद्र पालीवाल सौरडाई, जगदीश पालीवाल बिनोल, गजेन्द्र, कमलेश धोइंदा राजेश पालीवाल भानुजा, संजय पालीवाल बिजनोल, दुर्गेश साकरोदा, रमेश सुन्दरचा, देवीलाल पालीवाल पिपलांत्री सहित विभिन्न गांवों के पदाधिकारी समाज बंधु उपस्थित थे.

●  Kishan paliwal. M. Ajnabee

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next