गोगुन्दा, 24 अगस्त
बारह खेड़ा पालीवाल समाज, गोगुन्दा द्वारा समाज की उन्नति और नई पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह 2025 का आयोजन रविवार, 24 अगस्त 2025 को किया जा रहा है। यह आयोजन जोशियों की भागल, जसवंतगढ़ में दोपहर 12:15 बजे से प्रारंभ होगा।
समाज की शिक्षा एवं संस्कारों की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए आयोजित इस समारोह में उन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों और युवाओं को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने अपनी लगन, परिश्रम और मेहनत के बल पर शैक्षणिक क्षेत्र एवं राजकीय सेवाओं में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं।
इस अवसर पर संत शिरोमणि श्री कमलेश जी शास्त्री, डूंगरपुर, विप फाउंडेशन तथा पालीवाल ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। समाज के वरिष्ठजन, गणमान्य अतिथि एवं विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिनिधि भी इस ऐतिहासिक अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
समाज के मीठालाल जोशी ने बताया कि इस तरह के आयोजन से युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिलेगी और समाज में शिक्षा के महत्व को और मजबूती प्राप्त होगी। यह समारोह समाज को एकजुट करने तथा प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने का एक सशक्त माध्यम सिद्ध होगा।