कुंवारियां
कुंवारियां तहसील मुख्यालय पर स्थित बस स्टेण्ड परिसर पर राजस्थान सरकार के राज्यमंत्री उमाशंकर शर्मा का कुंवारिया पहुंचने पर सर्व ब्राह्मण युवा संस्थान के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष नरेंद्र शर्मा ने राज्यमंत्री शर्मा का एकलाई एवं भगवान परशुराम जी का फरसा भेट कर व श्री नाथ छवि भेंट कर भव्य स्वागत किया।
राज्यमंत्री शर्मा ने प्रदेशाध्यक्ष शर्मा आभार व्यक्त किया इस अवसर पर राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष नरेंद्र शर्मा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी भूवनेश्वर सिंह चौहान, एडवोकेट सुनील शर्मा, मेवाड़ नवनिमाण सेना जिलाध्यक्ष विनय वैष्णव, सुरेश चन्द पुबिया, रवि जोशी, विनोद पालीवाल, भरत वैष्णव, हरिश माली, मुकेश माली, किशन लाल जाट, मुलचंद गाडरी, रामचंद्र सालवी, बिहारी लाल बजारा, राजस्थान प्रदेश महासचिव मनीष शर्मा, राजु दास वैष्णव, सत्यनारायण सुथार, प्रहलाद शर्मा, प्रहलाद जाट ,भेरु लाल जाट, सुनील भाण्ड, रामचंद्र गमेती, रामदास वैष्णव, कालु लाल भील सभी युवा लोग मोजुद थे।