एप डाउनलोड करें

कोरोना से कैसे छुटकारा मिले....ग्रामीणों को दिया जा रहा है संदेश : सरपंच श्रीमती सीता गणेश पालीवाल

राजसमन्द Published by: Devakishan paliwal-Narendra Paliwal Updated Wed, 08 Apr 2020 03:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

● सरपंच ने संभाली अपने क्षेत्र की कमान : लॉक डाउन का पालन करें 

पिपरड़ा। राजसमंद जिला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत, पिपरडा मैं इस भयानक महामारी कोरोना से बचने के लिए पैदल मार्च कर पूरे गांव मैं  दूरी बनाने, हाथों को बार-बार धोने एवं सैनिटाइज करने तथा मुंह पर मास्क लगाने का कहते हुए समझाइश देते हुए ग्रामीणों को लॉकडाउन का पालन करने की चेतवानी दी जा रही है। सरपंच श्रीमती सीता गणेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लोगों में दहशत का माहौल है, ज्यादातर लोग सरकार द्वारा किये गए लॉकडाउन का पालन करते हुए अपने घरों में ही रह रहे हैं। वहीं उन्हें निवेदन कर चेतावनी भी दी जा रही है। जिसका असर भी हुआ...ग्रामीणों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। पंचायत पिपरड़ा के युवा समाज सेवी भी प्रशासनिक व्यक्तियों के साथ व्यवस्था बनाये रखने में हर संभव मदद कर रहे हैं। पंचायत में हम सभी लोगों से मिलकर करीब 4 फीट की सामाजिक दुरी बनाएं रखने तथा हर आधे घंटे में साबुन से हाथ धोने एवं घर में ही रहने का निवेदन कर रहे हैं। भाजपा नेता श्री गणेश पालीवाल ने कहा कि इस कोरोना जैसी महामारी से ग्रामीणों को लड़ने के लिए प्रेरित कर उन्हें गांव मैं दूरी बनाने, हाथों को बार-बार धोने एवं सैनिटाइज करने तथा मुंह पर मास्क लगाने की समझाइश दी जा रही । आगे कहा उन्होंने कहा कि किसी को खांसी, जुकाम, बुखार हो तो उसकी सूचना प्रशासन को अवश्य देवें। पंचायत में सैनिटाइजर छिड़काव भी किया जा रहा है।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devakishan paliwal-Narendra Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें...     

09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next