राजसमंद । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पालीवाल ब्राह्मण समाज के प्रसिद्व समाजसेवी ब्रह्मलीन श्री प्रदीप पालीवाल की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन नगर परिषद सभागार में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सुबह 11 बजे हुआ । जिसमें जिले व नगर के गणमान्य नागरिकों ने शिरकत कर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ब्रह्मलीन श्री प्रदीप पालीवाल के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री देवकीनंदन गुर्जर ने श्रद्वांजलि देते हुए कहा कि स्व. प्रदीप पालीवाल कांग्रेस के सच्चे वफादार कार्यकर्ता के रूप में एक अच्छे जनसेवक थे। जिन्होंने जनसेवा में अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। कांग्रेस पार्टी में विभिन्न पदों पर पूरी निष्ठा समर्पण से सेवा की जिन्हें सदियों तक याद किया जाएगा। श्रद्धांजलि सभा में पूर्व सभापति आशा पालीवाल, पुत्र संदीप पालीवाल, सभापति सुरेश पालीवाल, पूर्व चेयरमैन महेश पालीवाल, पूर्व प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस दिग्विजयसिंह राठौड़, डॉ सशांक राठौड़ अहमदाबाद, जिला महामंत्री चुन्नीलाल पंचौली, जिला सचिव कूलदीप शर्मा, जिला प्रवक्ता दिनेश एम जोशी, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश नंदवाना, मांगीलाल टांक, आयुक्त जनार्धन शर्मा, नेता प्रतिपक्ष अशोक टांक, पार्षद रवि गर्ग, राजकुमारी पालीवाल, ब्रजेश पालीवाल, बार एसोसिएशन अध्यक्ष जयदेव कच्छावा आदि ने भी शोक संवेदना व्यक्त की। इस मौके पर पार्षद हेमंत गुर्जर, नारायण सुथार, चंचल नंदवाना, मंजू बडोला, सुरेश डंडोरिया, कैलाश कुमावत, मोहन कुमावत, हिम्मत मेहता, दीपक शर्मा, दाऊलाल पालीवाल, यूथ नेता मुकेश भार्गव, हरजेंद्र सिंह चौधरी, समीर सुराणा, पुष्पेंद्र कावड़िया, घनश्याम पालीवाल, जयराम विश्नोई, प्रमोद पालीवाल, सत्तार शाह, दीपक पालीवाल, हरिशंकर सेन आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन श्री डालचंद कुमावत ने किया। उक्त जानकारी जिला सचिव कूलदीप शर्मा ने पालीवाल वाणी को दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए हमारे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के लिए 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani.com news लिखकर भेजें...सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406