टाडावाडा गुजरान, निर्जला ग्यारस एवं योग दिवस’ के पावन अवसर पर पर्यावरण हितेषी कार्य को समाहित करते हुए आज दिनांक 21 जून 2021 को हाल ही में रामनवमी को राकडी माता मंदिर परिसर पर समर्पित श्रीकिशन द्वार से मंदिर पहुंच मार्ग पर अशोक के 41 वृक्षों का रोपण ब्रह्मलीन समाजसेविका श्रीमती निर्मला हरलाल पालीवाल की स्मृति में पौधारोपण किया गया. श्री रूपलाल पालीवाल का पौधारोपण में अनुकरणीय सहयोग रहा. सभी ग्रामीणी वासियों से भी हरित पौधे लगाने के लिए संकल्प दिला रहे हैं. श्री हरलाल पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि कोरोना महामारी ने बता दिया है कि मानव जीवन में आक्सीजन का क्या महत्व है. वायुमंडल में अधिक मात्रा में आक्सीजन होगा तब ही शुद्ध हवा हमें मिलेगी. इसी प्रयास के साथ पालीवाल परिजनों ने आक्सीजन है, वरदान मिशन को आगे बढ़ाया हैं पालीवाल के मिशन को देखते हुए संभवता कई समाजसेवीयों का पर्यावरण के प्रति झुकाव रहेगा. वही समाज के लिए काफी लाभप्रद साबित होगा. यह हमें पौधा लगाने के लिए प्रेरित कर रहा है. पौधा मानव व जीव जंतु के लिए वरदान हैं. इसके बिना धरती पर जीवन की कल्पना करना संभव नहीं है. आगे कहा कि यह अभियान पर्यावरण संरक्षण की दिशा में आगे चलकर मील का पत्थर साबित होगा. इसी संकल्प को लेकर मेरी धर्मपत्नी श्रीमती निर्मला पालीवाल की याद में अशोक के 41 वृक्षों का पौधारोपण किया गया. चित्र में परिवार जन पौधारोपण करते हुए.
● पालीवाल वाणी मीडिया नेटवर्क...✍️