एप डाउनलोड करें

मचींद में कोरोना वोरियर्स टीम का किया बहुमान : जैन एकता मंच ने किया सम्मान

राजसमन्द Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 21 May 2020 05:20 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सेमा। (राजेंद्र प्रसाद श्रीमाली-सेमा) क्षेत्र के मचींद ग्राम पंचायत क्षेत्र में स्थित राजीबाई पालरेचा राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मचींद पर कार्यरत सभी चिकित्सा टीम का बुधवार को जैन एकता मंच नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मांगीलाल मादरेचा एवं गांव के जैन समाज के भामाशाह श्री खुबीलाल पालरेचा के साथ गणमान्य लोगों ने वैश्वीक महामारी कोविड 19 के तहत विपरीत परिस्थितियों में भी ग्राम पंचायत मचींद क्षेत्र में पिछले दो माह से अनवरत सेवाएं देने के साथ कोरोना वायरस से बचाव एवं निगरानी टीम के सराहनीय व अनुकरणीय समाजसेवा का संदेश प्रदान करते हुए गाँव के लोगों की घर-घर स्वास्थ्य जांच के अलावा दोनों क्वारेंटाइन सेन्टर पर एडमिट मुम्बई, गुजरात आदि राज्यों से आए सैकड़ों प्रवासियों की उचित देखभाल व स्वास्थ्य संबंधी सेवा-कार्य के लिए सम्मानित करते हुए बहुमान किया गया। इस अवसर पर जैन एकता मंच नई दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगीलाल मादरेचा, सकल जैन समाज मचींद के अध्यक्ष एवं समाजसेवी खुबीलाल पालरेचा, सेमा के पुर्व उप सरपंच रविन्द्र श्रीमाली आदि लोगों ने चिकित्सा प्रभारी डॉ मनजीत सिंह ओला, डॉ दिनेश शर्मा, एलएचवी माया जोशी, सीनियर फार्मासिस्ट कमलेश श्रीमाली, मेल नर्स नरेन्द्र के साथ महिला नर्सिंग स्टाफ सीमा बसीठा आदि कार्मिकों का मेवाडी परंपरा अनुसार उपरणा, पुष्पाहार पहनाकर व पुष्पवर्षा कर बहुमान करते हुए सभी का गुणानुवाद कर सम्मानित किया गया गया। इस मौके पर मचींद पुर्व सरपंच लक्ष्मी लाल सोनी, उप सरपंच पंकज सोनी, पुर्व उप सरपंच भूरसिंह राजपूत आदि भी उपस्थित थे।

फोटो ग्राफर--माधवसिंह राजपूत

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

● एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

● नई सोच... नई शुरूआत... पालीवाल वाणी के साथ...

!! कोरोना से डरे नहीं...डटकर मुकाबला कीजिए...जीत हर कदम...देशवासियों की होगी...!!

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next