बागोल. श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज पंचायत 44 श्रेणी बागोल के समाजजनों को अत्यंत दुःख के साथ सूचित करने में आता है कि पालीवाल समाज की वरिष्ठ मातृशक्ति श्रीमती मोहनी बाई धर्मपत्नी श्री सोहनलाल जी पुरोहित का आज दिनांक 20 अगस्त 2025 बुधवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 20 अगस्त 2025 बुधवार को सुबह 10.30 निज निवास ग्राम. बागोल, जिला राजसमंद, राजस्थान से बागोल मोक्षधाम के लिए प्रस्थान करेंगी.
आप सर्वश्री लक्ष्मीनारायण पुरोहित, पुरण पुरोहित की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेविका श्रीमति रेख जितेन्द्र पुरोहित (ग्राम. बागोल) एवं गौभक्त समाजसेवक श्री राजेश पुरोहित (ग्राम. गुड़ला) इंदौर ने पालीवाल वाणी को दी.