देवथड़ी : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती शांता बाई धर्मपत्नी ब्रह्मलीन श्री सोहनलाल जी बगोरा (ग्राम. देवथड़ी) जिला राजसमंद, राजस्थान का आज दिनांक 26 अगस्त 2022 शुक्रवार को आकस्मिक निधन हो जाने से समाज में शोक की लहर छा गई. जिनकी अंतिम यात्रा कल दिनांक 27 अगस्त 2022 शनिवार को सुबह 8 : 00 बजे निज निवास ग्राम. देवथड़ी जिला राजसमंद, राजस्थान से देवथड़ी मुक्तिधाम जाएगी.
आज सर्वश्री जगदीश बागोरा, अर्जुनकृष्ण बागोरा, दुर्गाशंकर बागोरा, देवीशंकर बागोरा एवं जशोदा देवी की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी समाजसेवक श्री तुलसीराम पालीवाल एवं उमेश पालीवाल (ग्राम. देवथड़ी) ने पालीवाल वाणी को दी.