बिजनोल :
श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी बिजनोल की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती देऊ बाई पति स्व. श्री हीरालाल जी जोशी (पंडितजी) का आज दिनांक 17 जनवरी 2024 बुधवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 17 जनवरी 2024 बुधवार को प्रात : 10ः00 बजे निज निवास बिजनोल जिला राजसमंद, राजस्थान से बिजनोल मुक्तिधाम जाएगी.
आप सर्वश्री अंबालाल जोशी, डालचंद जोशी, स्व. फतेहलाल जोशी एवं राधाकृष्ण जोशी, मगनलाल जोशी, मोतीलाल जोशी, मोहनशंकर जोशी, राजकुमार जोशी, भवानीशंकर जोशी की पूजनीय माताजी थी. उपरोक्त जानकारी पालीवाल वाणी को समाजसेवी श्री नानालाल जोशी, नाथद्वारा एवं श्री युवा समाजसेवक ख़ुश जोशी बिजनोल ने दी.