पीपरड़ा. पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी पीपरड़ा के ब्रह्मलीन वरिष्ठ समाजसेवी श्री रामकृष्ण जी पालीवाल की धर्मपत्नी श्रीमती सौसर बाई पालीवाल (ग्राम. उनवास) का आज दिनांक 31 दिसंबर 2024 मंगलवार को देवलोक गमन हो गया. जिनकी अंतिम यात्रा आज दोपहर 12ः00 बजे, निज निवास पीपरडा जिला राजसमंद, राजस्थान से पीपरडा मोक्ष धाम जाएगी.
आप सर्वश्री भाजपा के वरिष्ठ नेता गणेश पालीवाल एवं युवा ब्रह्मशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेश पालीवाल की पूजनीय माताजी थी. उक्त जानकारी श्री देवीकिशन पालीवाल एवं नानालाल जोशी नाथद्वारा ने पालीवाल वाणी को दी.
वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती सौसर बाई पालीवाल को परमपिता परमेश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें.