एप डाउनलोड करें

शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री शिव लाल जी बागोरा का निधन

राजसमन्द Published by: Kishan paliwal. M. ajnabee Updated Mon, 04 Sep 2023 10:17 AM
विज्ञापन
शोक संदेश : पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री शिव लाल जी बागोरा का निधन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

महासतियो की मादड़ी : 

पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी सदस्यों के लिए अत्यंत दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि श्री शिव लाल जी बागोरा निज निवासी ग्राम. महासतियो की मादड़ी का कल दिनांक 3 सितंबर 2023 रविवार को ह््रदयघात होने से स्वर्गवास हो गया हैं. जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनाक 4 सितंबर 2023 सोमवार

को सुबह 10.00 बजे ग्राम. महासतियो की मादड़ी जिला राजसमंद, राजस्थान से मोक्ष धाम के लिये प्रस्थान करेगी. आप सर्वश्री गोपीलाल बागोरा, मदनलाल बागोरा, नानालाल बागोरा के छोटे भाई व सुमित बागोरा, दीपक बागोरा के पूज्य पिताजी तथा अशोक बागोरा, हितेश बागोरा, दिनेश भरत बागोरा, लव कुश बागोरा के काकाजी थे. उक्त जानकारी समाजसेवी किशन पालीवाल आमेट ने पालीवाल वाणी को दी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next