एप डाउनलोड करें

आज अस्थि संचय कार्यक्रम : पालीवाल समाज के वरिष्ठ समाजसेवी श्री हीरालाल जी पुरोहित

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Fri, 13 Jan 2023 07:25 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उथनोल : श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी उथनोल के वरिष्ठ समाजसेवी स्वर्गीय हीरालाल जी ब्रह्मलीन सुन्दर लाल जी पुरोहित का आकस्मिक निधन दिनांक 11 जनवरी 2023 क़ो हो गया था. जिनका अस्थि संचय का कार्यक्रम आज दिनांक 13 जनवरी 2023 शुक्रवार प्रात : 9.00 बजे निज निवास ग्राम. उथनोल जिला राजसमंद, राजस्थान पर रखा गया हैं. उक्त जानकारी श्री पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के वरिष्ठ समाजसेवी नंदकिशोर दवे, भरत दवे, बामण टुंकड़ा (कांकरोली) एवं किशन व्यास (मंदसौर ) ने पालीवाल वाणी क़ो दी.

शोकाकुल परिवार : शांतिलाल पुरोहित, शंकर लाल पुरोहित, भँवरलाल पुरोहित, छगललाल पुरोहित, किशन लाल पुरोहित, रामचंद्र पुरोहित, प्रकाश पुरोहित, चरण. मुकेश पुरोहित, नीरज पुरोहित, दीपक पुरोहित, अजय पुरोहित, यज्ञदेव पुरोहित, राजु पुरोहित, भगवती लाल पुरोहित एवं पुत्रीयां रेखा, राखी, पिंकी.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next