बिनोल । राजसमंद जिले के समीपवर्ती बिनोल ग्राम पंचायत में इन दिनों समूचे क्षेत्र में गंदगी का सम्राज्य होने से एक ओर जहां ग्रामीणों को आवाजाही में मुसीबत हो रही है वहीं संक्रामक रोगों की आशंका भी बनी हुई है। यहां के हालात स्वच्छ भारत अभियान के विपरित है। नालियों के अभाव में गंदा पानी सडक़ों पर बह रहा है तो कई जगह गंदगी के ढेर लगे है। लेकिन इस ओर पंचायत का ध्यान नहीं जा रहा हैं। पिछले कई वर्षों से नाली नहीं बने होने से गंदा पानी आम रास्ते पर फैल रहा है। नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सडक़ पर फैल रहा है। जिससे वाहन चालकों के साथ राहगीरों सहित स्कूली बच्चों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Mahaveer vyas
www.paliwalwani.com
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...