एप डाउनलोड करें

श्री गिरिराज पालीवाल अध्यक्ष मनोनित - युवाओं में हर्ष छाया

राजसमन्द Published by: कमलेश पालीवाल Updated Sat, 15 Apr 2017 09:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

मोरचना (राज.)। राजसमंद स्थ्ति मोरचना के दबंग युवा समाजसेवी, ऊर्जावान कार्यकर्ता, हर दिल अजीज, युवाओ की धडकन, पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के सक्रिय युवा श्री गिरिराज पालीवाल को ब्रह्मशक्ति मोरचना के अध्यक्ष पद पर मनोनित करने पर युवाओं में हर्ष छाया । पालीवाल समाज एवं ब्रह्मशक्ति के सभी कार्यकर्ताओं ने श्री गिरिराज पालीवाल को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी। श्री गिरिराज पालीवाल ने श्री योगेश पुरोहित सहित सभी सहयोगी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आपके स्नेह ओर आशीर्वाद फलसर्वरूप ही आज मुझे बहुत बडी जिम्मेदारी मिली है में अपने सहयोगीयो को लेकर ब्रह्मशक्ति संगठन को मजबूत करने का प्रयास करूंगा। 

श्री गिरिराज पालीवाल को मिल रही है बधाई

सर्वश्री सुरेश पालीवाल, पंकज पालीवाल, कमलेश पालीवाल, मुकेश पालीवाल, मनीष पालीवाल, हरीश पालीवाल, नवीन पालीवाल, दीपक पालीवाल, ख्याली पालीवाल, गौरव पालीवाल, पवन पालीवाल एवं समस्त बृह्मशक्ति मोरचना परिवार, पालीवाल समाज कोणावटी, चैराई राजस्थान, तथा पालीवाल वाणी समाचार पत्र समूह की ओर बहुत-बहुत बधाई दी।

पालीवाल वाणी ब्यूरो-कमलेश पालीवाल
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next