एप डाउनलोड करें

हेलीकॉप्टर लेकर दुल्हन लेने आया दुल्हा

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Fri, 03 Mar 2017 02:52 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। जिला मुख्यालय पर आयोजित हुए एक अनुठी शादि समारोह में हुल्हा अपनी दुल्हन को लेने हेलीकॉप्टर में बारात लेकर दुल्हन लेने पहुंचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के कुभलगढ़ उपखण्ड थोरियां निवासी सत्यनारायण बोलिवाल ने अपने पुत्र परेश कुमार बोलिवाल की बारात थोरिया से राजनगर तक दुल्हे को हेलीकॉप्टर से दुल्हन दिक्षा कुमारी खिंची को हेलीकॉप्टर से ुन: अपने गांव लाने के लिए भेजा। बारात में दुल्हा हेलीकॉप्टर से राजनगर पहुंचा तो पुरे खिंची परिवार ने धूम-धाम से स्वागत किया। इस दौरान हेलीकॉप्टर देखने के लिए समाजजन के अलावा सैकड़ों शहरवासी देखने को उमड़ पड़े।
फोटो-राजसमंद। जिला मुख्यालय स्थित देवहेरिटेज वाटिका में सम्पन्न हुई,अनुठी शादी में हेलीकॉप्टर से दुल्हन ले जाता दुल्हा। फोटो-सुरेश भाट

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next