राजसमंद। अखिल भारतीय खटीक समाज ने उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी के नाम ज्ञापन देकर पिछले दिनों जोधपुर में डीएसपी मुकेश चावड़ा के गिरफ्तारी की कार्रवाई को वापस लेने की मांग की है। ज्ञापन में बताया कि जोधपुर महात्मा गांधी अस्पताल के रेजीडेंट डॉक्टर के दबाव में डीएसपी चावड़ा के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया था। इस पर खटीक समाज ने इनके खिलाफ की गई कार्रवाई वापस लेकर रेजीडेंट डॉक्टर्स के खिलाफ उपचार में लापरवाही का मामला दर्ज कर न्याय दिलाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को महात्मा गांधी अस्पताल में डीएसपी की माता कमला पद्यी खेमचंद चावड़ा की उपचार में लापरवाही बरतने से मौत हो गई थी। आरोप है कि इसके बाद रेजीडेंट डॉक्टरों ने डीएसपी से मारपीट की और उनके खिलाफ मामला दर्ज कराते हुए हड़ताल पर चले गए। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष श्यामलाल सांवरिया, अभिषेक खींची, दिनेश बंशीवाल, गौरव खींची, गौरीलाल खींची मौजूद थे।