राजसमंद। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अन्तर्गत भीम विधायक हरिसिंह रावत की अनुशंषा पर तीन कार्यो के लिए जिला परिषद ने 15 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति जारी की है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीणा ने बताया कि भाकलिया से राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुण्डाल की गुआर तक सीसी रोड़ निमार्ण कार्य के लिए 5 लाख, दिलिप सिंह के मकान से लालसिंह के मकान तक सीसी रोड़ निमार्ण वस्तु ग्राम पंचायत भीम तथा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालातो की गुआर से माला निम्बा तक सी.सी. रोड़ निर्माण कार्य ग्राम पंचायत भीम के लिए 5-5 लाख स्वीकृत किए है। इसी प्रकार कुंभलगढ़ विधायक सुरेन्द्रसिंह राठौड़ की अनुशंषा पर सामुदायिक भवन खाका का मोहल्ला अमरतिया ग्राम पंचायत जनावद पंचायत समिति कुंभलगढ़ के लिए 3 लाख रुपए की वित्तिय स्वीकृति प्रदान की गई है।
न्यूज सर्विस-
www.paliwalwani.com