एप डाउनलोड करें

बाल दिवस बाल मेला आयोजित- 570 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया

राजसमन्द Published by: सुरेश भाट् Updated Wed, 23 Nov 2016 11:52 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद,न्यूज सर्विस। बाल दिवस के उपलक्ष में जतन संस्थान के तत्वावधान में ग्राम पंचायत खडबामनिया में नव निर्मित युवा सन्दर्भ केंद्र पर बाल मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राजदीप सिंह चुण्डावत ने बताया कि मेले में पछमता, अमरपुरा, सोनियाणा सहित आसपास के विद्यालयों से करीब 570 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे 4 सौ एवं सौ मीटर की दौड़, जलेबी कूद, चम्मच रेस, म्यूजिकल चेयर आदि प्रतियोगिताए रखी गई। बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी एवं विभिन्न प्रकार स्टाल भी लगाईं गई। अंत में विजताओं को संस्थान द्वारा प्रमाण पत्र एवं पारितोषित प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लालजी गर्ग, रामसहाय विजयवर्गीय, अतिरिक्त खंड शिक्षा अधिकारी माधवलाल जाट, सरपंच जवाहरमल जाट, हिन्दुस्तान जिंक सत्यनारायण टेलर और शिव भगवान तथा विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण सहित संस्थान उप निदेशक रणवीर सिंह शक्तावत, कन्हैयालाल जीनगर, सुमित्रा मेनारिया, लक्ष्मी शर्मा, सैज्जाद खान आदि उपस्थित थे।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next