एप डाउनलोड करें

फसल खराबे पर प्रभावितों को मिले मुआवजा-प्रदीप पालीवाल

राजसमन्द Published by: kamlesh paliwal Updated Fri, 21 Oct 2016 06:14 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमन्द। जिला कांग्रेस वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप पालीवाल ने हाल ही जिले में हुई बेमौसम बरसात से फसलों में हुए नुकसान को देखते हुए प्रभावित काश्तकारों को उचित मुआवजा दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस सप्ताह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में तेज बारिश होने से खेतों में खड़ी व काट कर रखी खरीफ फसलों को काफी नुकसान पहुंचा है जिससे कृषक वर्ग के लिए विकट समस्या पैदा हो गई है। खेतों में पानी भर जाने से फसल का उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हुआ है वहीं गुणवत्ता कमजोर पडऩे से किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि ऐसी स्थिति में प्रशासन को तत्काल खराबे का आकलन कराते हुए फसल बीमा सहित अन्य योजनाओं के तहत प्रभावित किसानों को राहत पहुंचानी चाहिए। उन्होंने इसके लिए जल्द ही ठोस कदम उठाने तथा बीमा योजना का लाभ दिलाने के लिए विभिन्न सरकारी महकमों को संवेदनशील होकर कार्य करने के लिए पाबंद करने की भी जिला प्रशासन से मांग की है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next