राजमसंद। त्याग, तपस्या व बलिदान की प्रतिमूर्ति महर्षि दधीचि जयन्ती शुक्रवार को स्थानीय दाधीच समाज एवं महर्षि दधीचि सेवा संस्थान के तत्वावधान में विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। समाज के प्रचार-प्रसार सचिव कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि सुबह आरके अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसके बाद दोपहर में कांकरोली चौमुखा महादेव मंदिर प्रांगण में जयन्ती समारोह का आयोजन हुआ। प्रारम्भ में शांतिलाल जोशी, ललित व्यास, दीनदयाल त्रिपाठी एवं महेश आचार्य ने विधिविधान से भगवान शिव का रूद्राभिषेक अनुष्ठान सम्पन्न कराया। साथ ही भोलेनाथ का विशेष साज-श्रंगार एवंं महर्षि दधीचि एवं मां दधीमति की विशेष पूजा-अर्चना व स्तुति की गई। अपराह्न बाद मुख्य समारोह शुरू हुआ जिसमें मुख्य अतिथि माधवलाल आचार्य एवं विशिष्ट अतिथि गोवर्धन लाल दाधीच थे जबकि अध्यक्षता समाज अध्यक्ष रमेशचन्द्र दाधीच ने की। समारोह में समाज के बालक-बालिकाओं ने गीत, नृत्य, कविता आदि सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। महिलाओं व बच्चों के लिए विभिन्न स्पद्र्धाएं भी हुई। इस मौके पर समाज के वरिष्ठजनों का उपरणा व शॉल व श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। शिविर में रक्तदान करने वाले समाजजनों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
महर्षि दधीचि के जयन्ती पर आयोजित रक्तदान शिविर में समाज अध्यक्ष रमेशचन्द्र दाधीच, संरक्षक एडवोकेट शिवप्रसाद दाधीच, सचिव सतीश व्यास, सुरेश चन्द्र जोशी, गौतम शर्मा, संजय व्यास, बसंत दाधीच, मधुसूदन व्यास, कमलकिशोर व्यास, प्रकाश जोशी, पार्षद कुशलेन्द्र दाधीच, महेश आचार्य, कवि सतीश आचार्य, पवन जातलिया, मनोज शर्मा, रूपेश व्यास, अशोक आचार्य, शिवम व्यास आदि ने उत्साह से भागीदारी कर रक्तदान किया। शिविर को लेकर समाजजनों में काफी उत्साह रहा। प्रचार-प्रसार सचिव एडवोकेट कुशलेन्द्र दाधीच ने बताया कि शिविर में 31 यूनिट रक्त संग्रहित कर ब्लड बैंक को सौंपा गया। अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. सी.एल. डूंगरवाल ने सहयोग के लिए धन्यवाद व्यक्त करते हुए रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। समाजजनों ने वर्ष में कम से कम दो बार रक्तदान करने का संकल्प व्यक्त किया।
फोटो - आरके अस्पताल में रक्तदान करते दाधीच समाज के सदस्य।