एप डाउनलोड करें

शॉट मूवी की शूटींग पूर्ण

राजसमन्द Published by: Suresh bhatt Updated Tue, 06 Sep 2016 12:38 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमन्द। जाहन्वी कला परिषद द्वारा जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थानों पर निर्मित की जा रही शॉर्ट फिल्मों की शूटिंग का आखरी शिड्यूल बाल मजदूरी के दृष्यों के फिल्मांकन के साथ सम्पन्न हुए। निदेशक मनोज पारेवाड़ व शूटिंग कोर्डिनेटर दिनेश छापरवाल ने बताया कि विगत 5 दिनों से विभिन्न सामाजिक विषयों पर आधारित लघु फिल्मों की शूंटिंग जिला मुख्यालय के विभिन्न स्थनों के अन्दरूनी इलाको में की जा रही थी। शुक्रवार को इसके आखिरी दृष्यों का फिल्मांकन किया गया ये फिल्में यू ट्यूब एवं अन्य इंटरनेट माध्यमों पर प्रदर्शित की जाएगी। फिल्म में अंकिता दवे (बॉलिवुड कलाकार), कोमल कोठारी (बॉलिवुड कलाकार) आर्यन बैष्णव, सूर्या, अश्विना पवंार, तन्मय पोरवाड (बालकलाकार) लादूलाल जाट, अजय अग्रवाल सहित कई स्थानीय कलाकारों ने भी अभिनय किया। फिल्म में संगीत मनोज- सुनील, कार्यकारी निर्माता भैरूसिंह राजपुत मुम्बई, अभयसिंह राव, रेखा कोठारी एवं हेमन्त सिंह है।
फोटो, राजसमंद। जिला मुख्यालय पर बन रही शॉर्ट मूवी के सीन का फिल्मांकन करते कलाकार।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next