एप डाउनलोड करें

आलोक स्कूल में मनाया संस्कृत व भ्रातृत्व दिवस

राजसमन्द Published by: Devnarayan Paliwal,kamlesh paliwal Updated Thu, 18 Aug 2016 04:12 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। आलोक स्कूल में संस्कृत दिवस व भ्रातृत्व दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। छात्रा-छात्राओं ने एक दूसरे को रक्षा सूत्रा बांधकर व आरके हॉस्पीटल में रोगियों को फल वितरण किया साथ ही महर्षि पाणिनि की जन्मतिथि पर संस्कृत दिवस भी विभिन्न प्रस्तुतियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पीपलांत्राी में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर छात्रा-छात्राओं ने पेड़ो पर राखी बाँधकर पर्यावरण संरक्षण व पेड़ पौधों की सुरक्षा का संकल्प लिया। प्राचार्य सुनील त्रिपाठी व प्रशासक मनोज कुमावत ने माँ सरस्वती व संस्कृत व्याकरण अष्टाध्यायी के प्रणेता महर्षि पाणिनी की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। भातृत्व दिवस के अवसर पर हम सभी एक दूसरे को रक्षा सूत्रा बांधकर ये संकल्प ले कि हमेशा दूसरों के प्रति प्रेम व अपनत्व की भावना बनाये रखेंगे व संकट के समय सहयोग कर जीवन का कर्तव्य निभायेंगे। रक्षा बंधन के अवसर पर माता-पिता व गुरूजनों को भी रक्षासूत्रा बांधकर उनसे आशीर्वाद लेते है। भाईचारे के प्रतीक इस त्यौहार को मनाकर हम अपनी प्राचीन भारतीय संस्कृति की परम्परा का पालन करते हैं। 

राजसमंद। आलाक स्कूल में भ्रातृत्व दिवस मनाते छात्र।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next