वंशावलियों का गुड़ा (राज.)। पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी की जानी मानी हस्ती, वरिष्ठ समाजसेवी श्री शंकरलाल पिता डालचंद्र जी बागोरा (वंशावलियों का गुड़ा -राज.) का निधन हो गया। आपकी अंतिम यात्रा आज सुबह 9.30 निवास स्थान से गांव के मुक्तिधाम जाएगाी। आप श्री श्यामलाल जी बागोरा के पूज्जनीय पिताजी थे। श्री बागोरा समाज के हंसमुख, मिलनसार, सबके दुख-सुख में सदैव तत्पर रहते थे। ऐसे समाजसेवी का जाना समाज के लिए अपूर्णणीय क्षति है। श्री बागोरा के निधन पर पालीवाल वाणी समूह, संस्था ब्राह्मण परिवार, मालवा मेवाड़ रेल यात्री संघ के प्रमोद दवे, गोपाल दवे, भरत पुरोहित, राजेश बागोरा ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए आत्मीय श्रद्वाजंलि अर्पित की। उक्त जानकारी मालवा मेवाड़ रेल यात्री संघ इंदौर के समाजसेवी श्री गोपाल दवे ने दी।