राजसमंद राज.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री मुकेश दाधीच और दौसा विधायक श्री शंकरलाल शर्मा राजसमंद पहुंचे। एक निजी होटल में सर्वश्री पूर्व जिला महामंत्री श्रीकृष्ण पालीवाल, युवा मोर्चा पूर्व अध्यक्ष नर्बदाशंकर पालीवाल, लक्ष्मीनारायण जोशी, धीरज पुरोहित, देवनारायण पालीवाल, कमलेश पालीवाल, महेश पालीवाल ने उपरना ओड़ा कर उनका स्वागत किया। इस दौरान प्रदेश मंत्री श्री मुकेश दाधीच ने संगठन के बारे में पालीवाल वाणी से चर्चा करते हुए बताया की आगामी 30 एवं 31 जुलाई को दो दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन मुख्यालय पर होगा। जिसमें भाजपा की भावी राजनीति एवं माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा किये जा रहे कार्यों का विवरण दिया जाएगा कि देश का प्रधानमंत्री गरीबों के हित में कई भावी योजना तैयार की जा रही है। ओर उसे कैसे जरूरतमंदों तक पहुंचाई जाएं। इस संबंध में कार्यकर्ताओं का सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया।