एप डाउनलोड करें

नेतसिंह कनियात अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित

राजसमन्द Published by: sanjay paliwal Updated Sun, 05 Jun 2016 03:09 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। राजस्थान रावत राजपूत महासभा मण्डावर सर्कल के चुनाव रविवार को चुनाव अधिकारी मनोहर सिंह फुलाद व नारायण सिंह काछबली के निर्देशन व संयोजक पटवार संघ जिलाध्यक्ष मिट्ठु सिंह चौहान, प्रवक्ता जसवंत सिंह रावत, सरपंच प्यारी रावत के नेतृत्व में सम्पन्न हुए। चुनाव में नेत सिंह कनियात अध्यक्ष पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित किया गया। इसी प्रकार वरिष्ठ उपाध्यक्ष के लिए लालसिंह डुंगावत, उपाध्यक्ष मोहनसिंह पातलात, मंत्री प्रेमसिंह बाहड़ोत, संयुक्त मंत्री सहसासिंह पीथड़ा, संघठन मंत्री पूरणसिंह डुंगावत, कोषाध्यक्ष चुन्नासिंह पातलात, प्रचार मंत्री सुभाषसिंह चीता, ऑडिटर माधुसिंह ठाकडा को नियुक्त किया गया वहीं संरक्षक डाऊसिंह खजुरिया, मिठूसिंह पटवारी, उपसरपंच चतर सिंह पातलात को बनाया गया। नवयुवक मंडल अध्यक्ष के लिए दिलीप सिंह खजुरिया, उपाध्यक्ष नारायण सिंह डुंगावत व मंत्री नारायण सिंह बाहडोत को निर्वाचित किया गया तथा महिला पदाधिकारी के लिए सरपंच प्यारी रावत, छगनी देवी, सुशीला देवी रोहिड़ा को निर्वाचित किया गया।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next