राजसमंद। महेश जयन्ती पर आयोजित होने वाले विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों की शृंखला में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला शाखा के सहयोग से माहेश्वरी युवा मण्डल द्वारा 10 जून को माहेश्वरी भवन केलवाड़ा में एवं समस्त माहेश्वरी समाज द्वारा 12 जून को शहरी चिकित्सालय (पुराना हॉस्पीटल) में रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविर समन्वयक रेडक्रॉस मानद सचिव राजकुमार दक ने बताया कि शिविर में 18 से 65 वर्ष की आयु के कोई भी स्वस्थ स्त्री पुरुष रक्तदान कर सकेंगे।