केलवाड़ा । राजसमंद जिले के केलवाड़ा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत धानिन क्षैत्र मे गर्मी के चलते बिजली विभाग द्वारा बिना कारण बताऐ दिन मे 5 घन्टे विद्युत सप्लाई बन्द रहने से ग्रामिणजन खासे परेशान है। ग्रामवासी मिठालाल सेनी, जितेन्द्रसिह सोंलकी, भरत सिंह ने पालीवाल वाणी को बताया की पिछले तिन माह से निरन्तर दिन मे 1 बजे से सायं के 6 बजे तक कटौती हो रही है। ग्रामिणों ने विभाग के कनिष्ठ अभियन्ता संग्रामसिह मीणा को कारण जानने पर बताया कि कटौती यहां से न होकर बामण टुकड़ा से हो रही है। यह कटौती धानिन गांव में ही हो रही है। बिजली नहीं आने से ग्रामिण पानी तथा दिन में तेज तपती धूप मे भी बिजली नहीं होने से गर्मी से परेशान होना पड रहा है। ग्रामिणों ने तत्काल विद्युत शुचारू करवाने की मांग की है।
पालीवाल वाणी समाचार पत्र-Suresh Bhat
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
09977952406-09827052406-
Whatsapp no- 09039752406
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...