एप डाउनलोड करें

आप पार्टी ने मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का पूतला फूंका

राजसमन्द Published by: paliwal wani Updated Sun, 27 May 2018 05:25 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। लगातार बढ़ती महंगाई एवं पेट्रोल डीजल की कीमतों में वृद्धि को लेकर शनिवार को आम आदमी पार्टी की ओर से जिला अध्यक्ष दिनेशचन्द्र सनाढ्य के नेतृत्व में रैली निकाली गई तथा मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे एवं उच्च शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी का पूतला फूंक कर भाजपा सरकार को जन विरोधी बताया। कार्यकर्ताओं शनिवार शाम को कांकरोली मुख्य चौपाटी पर भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री का पूतला फूंका। इससे पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेशचन्द्र सनाढ्य की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। सनाढ्य ने कहा कि वर्तमान में पेट्रोल के दाम बढऩे व महंगाई से आम आदमी का जीना दूभर हो रहा है। भाजपा सरकार के शासन में जनता महंगाई व भ्रष्टाचार से परेशान है। पहले कांग्रेस के शासन में भी महंगाई व भ्रष्टाचार से परेशान थी। इस प्रकार आम आदमी दोनों के शासन में परेशान है। अत: इस बार विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टी को हटाकर आम आदमी पार्टी को लाना होगा, तब ही आम जनता की परेशानी से मुक्ति मिलेगी। राजसमंद लोकसभा अध्यक्ष अमित वर्मा ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी को राहत है क्योंकि वहां बिजली की दर आधी है, पानी मुफ्त है, सरकारी शिक्षा अच्छी है, स्वस्थ सेवाएं नि:शुल्क व प्रत्येक मोहल्ले में है। इसलिए राजस्थान में भी आम आदमी को जितना है।
फोटो- बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा सरकार के विरोध में सीएम और उच्च शिक्षा मंत्री का पूतला फूंकते आप कार्यकर्ता।
पालीवाल वाणी ब्यूरो Suresh Bhat -✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next