एप डाउनलोड करें

बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

राजसमन्द Published by: सुरेश भाट Updated Tue, 22 May 2018 01:27 PM
विज्ञापन
बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। बार एसोसिएशन राजसमंद की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को जिला सेंशन न्यायाधीश देवेन्द्र कुमार के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ जबकि अध्यक्षता अध्यक्ष जयदेव कच्छावा ने की। वर्ष 2018-19 की नवीन कार्यकारिणी का गठन अध्यक्ष जयदेव कच्छावा द्वारा संविधान की धारा 7(ख)(2) में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग कर किया गया। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष हर्षवद्र्धनसिंह राठौड़, सचिव अमित सरूपरिया, सह सचिव विक्रमसिंह कानावत, कोषाध्यक्ष महेश सेन, पुस्तकालय अध्यक्ष सुरेशचन्द्र आमेटा, सदस्य वर्षा अतुल पालीवाल, अनिल जोशी को मनोनित किया गया। नविन कार्यकारिणी को अतिथियों ने गोपनियता की शपथ दिलाकर पदभार ग्रहण करवाया। समारोह में बार एसोसिएशन नाथद्वारा अध्यक्ष इन्द्रमल माली, देवगढ़ विश्वेम्भर सिंह, आमेट समुन्द्रसिंह, रेलमगरा परसराम जाट, भीम नंदकिशोर भी शामिल थे। अतिथियों का अध्यक्ष जयदेव कच्छावा एवं सम्पूर्ण कार्यकारिणी ने इकलई ओढ़ाकर स्वागत किया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता डूंगरसिंह कर्णावट, महेश पगारिया, देवेन्द्रसिंह राठौड़, गिरिशचन्द्र पुरोहित, प्रजित तिवारी, दिग्विजयसिंह चुण्डावत, मनीष जोशी, राहुल सनाढ्य, दिनेश खटीक, दीपक परमार, बसंतकुमार जैन, अतुल पालीवाल, भरत पालीवाल, कैलाशचन्द्र बोल्या, रामलाल जाट, बहादुरसिंह चारण, शेषमल गाडरी, हेमंत पालीवाल, राजसिंह चौधरी, हरजेन्द्रसिंह चौधरी, गिरीराज सोनी, जितेन्द्र खटीक, सम्पत लढï्ढा, योगश शर्मा, रितेश टुकलिया, फिरोज मोहम्मद, ईरशाद मोहम्मद, लोकेश सिंह भाटी सहित कई अधिवक्तागण उपस्थित थे।


फोटो - बार एसोसिएशन की नव निर्वाचित कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित सदस्य एवं अधिवक्तागण।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट ✍️
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
*पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*paliwalwani

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next