एप डाउनलोड करें

राजसमंद में 29 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत हुए कई आयोजन

राजसमन्द Published by: सुरेश भाट, कमलेश पालीवाल Updated Thu, 26 Apr 2018 01:54 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। जिला राजसमंद में 29 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह, 2018 के दौरान परिवहन निरीक्षक श्री दिनेश टाक, उपनिरीक्षक श्री रोहित सिंह एवं आईडीटीआर के प्रतिनिधि सुश्री सुनिता उपाध्याय द्वारा सडक सुरक्षा के प्रति विभिन्न विद्यालय गांधी सेवा सदन, क्रिएटिव ब्रेन एकेडमी तथा श्रीजी पब्लिक स्कूल नाथद्वारा, जवाहर नवोदन विद्यालय, राजकीय सीनियर सैं. स्कूल बडारडा में जानकारी छात्र-छात्राओं के समक्ष प्रस्तुत की एवं ड्राईग, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विजेता छात्र-छात्रा को दिनांक 27 अप्रैल को मुख्य कार्यक्रम में पुस्कार देकर सम्मानित किया जावेगा।
परिवहन निरीक्षक अनिल चौधरी की उपस्थिति में कैंप के अन्तर्गत तहसील भीम मे बस स्टैण्ड पर कल राजकीय चिकित्सक द्वारा लगभग 60 वाहन चालकों का नेत्र परिक्षण किया गया। तथा आवष्यकतानुसार जरूरतमंद वाहन चालकों को चश्में भी वितरीत किये गए। श्री मनोज कुमार जिला पुलिस अधीक्षक ने सड़क सुरक्षा की महत्वता के बारे में बताया एवं सरकार द्वारा किये गए प्रयासो से भी अवगत करवाया। आगे पालीवाल वाणी को बताया कि जिले में यातायात को लेकर प्रशासक नियमों का कढ़ाई से पालन कराया जा रहा है। जागरूक जनता भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक होकर पालन कर रही है।

सडक सुरक्षा जागरूकता रथ दे रहा संदेश

जिला राजसमंद में 29 वाॅ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के तहत सडक सुरक्षा जागरूकता रथ आमजन के बीच में तथा जिले के विद्यालयों एवं काॅलेजों में जा रहा है। इस रथ में आॅडियो एंव विडियों सेट लगाया गया हैं जिसका मुख्य उद्देश्य आमलोगो में दुर्घटनाओं के कारण तथा यातायात नियमों के संबंधित क्लिप का प्रसारण किया नागरिकों को समझाया जावेगा। आज विद्यालय गांधी सेवा सदन मे भी इसी क्रम में परिवहन उपनिरिक्षक श्री दिनेश टाक तथा आईडीटीआर के प्रतिनिधि सुश्री सुनिता उपाध्याय द्वारा सडक सुरक्षा संबंधित जानकारी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
’एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...’
पालीवाल वाणी ब्यूरो-सुरेश भाट, कमलेश पालीवाल ✍️
*आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-*
Email-paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
*पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...*

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next