राजसमंद। भावना पालीवाल को राजस्थान सरकार ने बाल कल्याण समिति राजसमंद का सदस्य मनोनित किए जाने पर पालीवाल समाज सहित कई संगठनों में हर्ष की लहर छा गई। भावना पालीवाल को सर्वश्री पूर्व सरपंच श्यामसुंदर पालीवाल, राजसमंद चेयरमेन सुरेश पालीवाल, नर्मदाशंकर पालीवाल, धीरज पुरोहित, कमलेश पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, सुरेश भाट्, प्रभु प्रेमीजी महाराज कन्हैयालाल पालीवाल, पालीवाल समाज अध्यक्ष जयराम पालीवाल, तोलाराम पालीवाल, राजेश बागोरा, अवधेश पालीवाल, हरदेश पालीवाल, अमित जोशी, मांगीलाल जोशी, भंवरलाल पालीवाल, प्रभुशंकर पुरोहित, पालीवाल वाणी, संस्था ब्राह्मण परिवार, मेनारिया युवा, श्री गुटकेश्वर महादेव मित्र, संस्था दवे ग्रुप, श्री लक्ष्मीनारायण मंड़ल, पालीवाल जय अंबे ग्रुप, इंदौर मेरी पहचान, मातृशक्ति वाणी मंड़ल, जय जगदीश सेवा संगठन, मेवाड़ महासंघ, संस्था मेवाड़, श्री चारभुजानाथ पैदल यात्री संघ, श्री चारभुजा भक्त मंड़ल, श्री चारभुजा सेवा मंड़ल, मालवा मेवाड़ रेल यात्री संघ, मामादेव जी का आशीवाद, मां सर्वशक्तिमान बिजासन मंड़ल सहित कई समाजसेवियों ने बधाई दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-देवनारायण पालीवाल ✍
www.paliwalwani.com
Sunil Paliwal-Indore M.P.
Email- paliwalwani2@gmail.com
Whatsapp no- 09039752406
*?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...*
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*