राजसमंद। युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ अध्यक्ष श्री योगेश पुरोहित ने पालीवाल वाणी को बताया कि युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ राजसमंद तहसील का अध्यक्ष श्री सत्यनारायण पालीवाल, केलवा इकाई अध्यक्ष श्री कमलेश पालीवाल को मनोनित किया गया। श्री योगेश पुरोहित ने आगे बताया कि 28 जनवरी 2018 को राजसमंद में आयोजित होने वाले भारत माता के वीर शहीदों की शहादत को समर्पित रक्त अर्पण विशाल रक्तदान शिविर में रक्त की एक बूंद की आहुति देने के लिए सभी ब्राह्मण शक्ति से अपील की।
युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ राजसमंद तहसील का अध्यक्ष श्री सत्यनारायण पालीवाल, केलवा इकाई अध्यक्ष श्री कमलेश पालीवाल को सर्वश्री लीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी अध्यक्ष धर्मनारायण पुरोहित, महामंत्री तुलसीराम पालीवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जगदीशचंद्र दवे, कोषाध्यक्ष श्याम जोशी, नंदलाल बागोरा, रमेश पुरोहित, अहमदाबाद पालीवाल चेरीटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष देवीलाल पालीवाल, मढ़ महादेव मंडल मुम्बई के अध्यक्ष डीएल पालीवाल, मुम्बई ब्रह्मशक्ति शाखा के अध्यक्ष ललित पालीवाल व राजसमंद शाखा से भूपेन्द्र पुरोहित, शांतिलाल पालीवाल, ओम पालीवाल, कमलेश पालीवाल, दिलीप पालीवाल, ब्रजसुंदर पालीवाल, भवानी जोशी, गिरीराज पालीवाल, राकेश पालीवाल, रणजीत जोशी सहित पालीवाल वाणी समाचार पत्र की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए ब्रह्मशक्ति मेवाड़ के संकल्प को लेकर समाजहित में काम करने के लिए शुभकामनाएं दी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए-
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...