एप डाउनलोड करें

जिला कलेक्टर ने हरी झण्डी दिखाकर पर्यावरण चेतना यात्रा का किया रवाना

राजसमन्द Published by: suresh bhat Updated Sun, 16 Jul 2017 06:42 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। राजस्थान भर में पर्यावरण चेतना और अधिक से अधिक पौधे लगाने की अलख जगाने निकली राजस्थान पर्यावरण चेतना यात्रा रविवार को राजसमन्द से उदयपुर जिले के लिए प्रस्थान किया। जिला सूचना केन्द्र में रविवार को आयोजित संक्षिप्त कार्यक्रम में जिला कलेक्टर पीसी बेरवाल ने हरी झण्डी दिखाकर चेतना यात्रा को विदा किया। बेरवाल ने चेतना यात्रा की अब तक की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने रथ का अवलोकन किया और अपने उद्बोधन में पर्यावरण की रक्षा और संवर्धन को सबसे बड़ा पुण्य बताया। यात्रा संचालक गीतेश जांगिड़ ने बताया कि गौसेवी पद्माराम कुुलरिया की प्रेरणा से राजस्थान पर्यावरण जनचेतना यात्रा 5 जुलाई को जयपुर से प्रारंभ हुई और प्रदेश के कई जिलों में पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन तथा अधिकाधिक पौधारोपण की अलख जगाई गई है। इस यात्रा का समापन 10 अगस्त को होगा। इस दिन गौसेवी पद्माराम कुलरिया की मूलवास स्थित ढ़ाणी में 11 सौ पौधे लगाए जाएंगे। इससे पूर्व जांगिड़ ने जिला कलेक्टर एवं उपखण्ड अधिकारी का गुलदस्ता भेंट कर तथा उपरणा पहना कर स्वागत किया। जिला कलेक्टर ने चेतना यात्रा से संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया।

राजसमंद। पर्यावरण चेतना रथयात्रा को उदयपुर जिले के लिए हरी झण्डी दिखाकर रवाना करते जिला कलक्टर बेरवाल। फोटो- सुरेश भाट

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next