एप डाउनलोड करें

परशुराम महादेव तक कावड़ लिए रवाना हुए कावडि़ए, जगह-जगह हुआ पुष्प वर्षा से स्वागत

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat/Jashwant Sharma Updated Sun, 16 Jul 2017 06:34 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। कावड़ यात्रा आयोजन समिति द्वारा आयोजित सावन महोत्सव के तहत जिला मुख्यालय स्थित गुप्तेश्वर महादेव मंदिर से मेवाड़ के अमरनाथ कहे जाने वाले बाबा परशुराम महादेव तक रविवार प्रात आठ बजे कावड़ विशाल यात्रा निकाली गई। यात्रा में कंधे पर कावड़ लिए कावडि़ए भोलेनाथ के जयकारे लगाते हुए आगे चल रहे है साथ ही डीजे की सुमधुर स्वरलहरियों पर थिरकते नाचते श्रद्धालु चल रहे थे। यात्रा में सैंकड़ों महिलाएं व पुरुष शामिल थे। राजसी लहजे में विभिन्न झांकियों के साथ कावडिय़ों का लवाजमा चल रहा था। कांकरोली में बड़े दरवाजे के पास गुप्तेश्वर महादेव में सुबह सात बजे से ही कावडिय़ों के आने का सिलसिला शुरू हो गया और पंजीयन के बाद कावड़ सजाकर भक्तजन कतारबद्ध हो गए। ठीक आठ बजे वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आरती व भोलेनाथ के जयकारों के साथ कावडय़ात्रा रवाना हुई। अधिकांश कावडिय़े केसरिया वेशभूषा में थे और सबकी कावड़ केसरिया रंग की ही थी। सबसे आगे बैण्ड भोलेनाथ के भजन प्रस्तुत कर रहा था। उसके पीछे घुड़सवार कावडय़ात्रा व वीरता का संदेश दे रहा था। उसके पीछे करीब 150 कावडिय़े कतारबद्ध कंधे पर कावड़ लिए कदम ताल मिलाते चल रहे थे। कार में चल रहे डीजे पर श्रद्धालु भोलेनाथ की भक्ति व मस्ती में थिरकते, नाचते हुए चल रहे थे। यात्रा मुख्य चौपाटी, पुराना बस स्टेण्ड, जलचक्की, पीर बावजी, किशोरनगर मण्डा, पुराना अस्पताल, कलालवाटी, हुसैनी मस्जिद, दाणी चबुतरा, कबुतर खाना, फव्वारा चौक, नेशनल हाइवे 8 से सनवाड़ होते हुए कुंभलगढ़ परशुराम महादेव कके लिए प्रस्थान कर गई। अवसर पर सैंकड़ों धर्म प्रेमियों सहित समस्त हिन्दू संगठन, संघ, एवं कावड़ यात्रा आयोजन समिति के कार्यकर्ता उपस्थित थे। इसी प्रकार जिले के बामन टुकड़ा ग्राम से भी रविवार प्रात: मेवाड़ के अमरनाथ बाबा परशुराम महादेव के लिए कावड़ यात्रा गोमतेशवर महादेव के यहां से रवाना हुई। ग्राम स्थित गोमतेश्वर महादेव की वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आरती की गई उसके बाद करीब 90 कावडिय़ों का जत्था बैण्ड बाजों के साथ भगवान परशुराम के लिए रवाना हुआ। इस बीच जगह जगह कावडय़ात्रा का स्वागत किया। यात्रा में महिलाएं और बालिकाएं भी शामिल हुई। इस दौरान बालाजी मित्र मण्ड़ल व नवयुवक के सभी सदस्य व्यवस्थता के लिए उपस्थित थे।

इस बार केवल पुरुष ही हुए शामिल

इस वर्ष निकाली गई कावडय़ात्रा में केवल पुरुष वर्ग को ही कावडिय़े के रूप में शामिल किया गया। कावडय़ात्रा आयोजन समिति की ओर से यह निर्णय लिया गया कि इस वर्ष महिलाएं केवल राजनगर क्षेत्र तक ही शामिल हो सकती है। निर्णायानुसार महिलाओं को कावड़ लेकर यात्रा में शामिल नहीं किया गया।

कावड़ यात्रा का किया स्वागत

गुप्तेश्वर महादेव कांकरोली से निकली कावड़ यात्रा का महाराणा प्रताप चौराहा पूठोल पर ग्रामीणों द्वारा पुष्प वर्षा से स्वागत किया। हाथों में कावड़, मन में आस्था और श्रद्धा का भाव लिए कावडय़ात्री महाराणा प्रताप चौराहे पुठोल पहुंचे। सभी समाज बन्दुओं ने युवा समाज सेवी जगदीश पालीवाल धर्मेटा के साथ मिलकर कावड़ यात्रियों का स्वागत किया। इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद, बजरंगदल, युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़, महाराणा प्रताप नवयुवक मंडल, परशुराम सेना धर्मेटा, पिपलांत्री विकास संस्थान के सभी युवा व्यवस्थाएं संभाली और कावड़ यात्रियों को फलाहार अल्पाहार, जलपान करवाया। इस अवसर पर सांगठ सरपंच भैरूलाल पालीवाल, उप सरपंच प्रेमसिंह, कमलेश, श्रीकृष्ण पालीवाल, रघुनाथसिंह, हमेरसिंह, खुमसिंह चुण्डावत, जोरसिंह दौलतसिंह, नारसिंह, मोहनसिंह, नैनसिंह, कन्हैयालाल, मोहन पालीवाल, सुन्दरलाल, अनिल, भरत, प्रहलाद, मुकेश, मांगीलाल, माधवलाल, सोहनलाल, मुकेश जैन, निलेश, प्रभुलाल सहित सांगठ, मुण्डोल, पूठोल, कड़ेचों का गुड़ा, भूडान, बड़ी मोरवड़, पिपलांत्री, धर्मेटा आदि गांवों के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

कड़ी सुरक्षा के बीच निकाली कावडय़ात्रा

कांकरोली से रवाना हुई कावडय़ात्रा को लेकर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए। तहसीलदार गजानंद जांगीड़, कांकरोली थाना प्रभारी लक्ष्मणराम विश्नोई, राजनगर थानाधिकारी रामसुमेर के नेतृत्व में भारी पुलिस जाब्ता सशस्त्र कावडय़ात्रा के आगे-पीछे व बीच में चलता रहा। कावडय़ात्रा के सनवाड़ से बाहर निकलने के बाद पुलिस जाब्ता घटा दिया। स्वास्थ्य सुविधा के लिए विशेष चिकित्सा दल कावडय़़ात्रा के साथ रहा।

आज होगा जलाभिषेक

कावड़ो की सामुहीक रूप से सोमवार को मंगला आरती के पश्चात कावड़ एवं पद यात्री फुटा देवल पंहुचकर परशुराम महादेव मंदिर में जलाभिषेक किया जाएगा। इसके बाद महाप्रसादी का आयोजन होगा।

आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next