एप डाउनलोड करें

भाजपा मंडल कुरज की बैठक सम्पन्न

राजसमन्द Published by: kamlesh paliwal Updated Fri, 14 Jul 2017 05:46 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

कुरज। भाजपा मंडल कुरज की बैठक मंडल अध्यक्ष अरुण बोहरा की अध्यक्षता में कस्बे में स्थित जैन वाटिका में आयोजित की गई। बैठक में मुख्य अतिथि राजसमंद विधानसभा के बुथ प्रभारी बनवारीलाल सोनी थे। सोनी ने मंडल के बूथ विस्तारकों को राजसमंद मीरा ग्रामीण मंडल में कार्य करने की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही सभी बुथ विस्तारकों को प्रत्येक बुथ की समस्याओं को सुनकर अपने उच्च पदाधिकारियों तक सूचना प्रेषित ग्रामीणों की समस्याओं का निदान करवाने को कहा। इस दौरान अमरनाथ यात्रा में आतंकी हमलें में मारे गए यात्रियों श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य कन्हैया लाल सोनी, जिला कार्य कारिणी सदस्य गोपाल बोहरा, जिला आईटी सेल अध्यक्ष मनीष सुखवाल, महामंत्री राघवेंद्र पारीक, उप सरपंच कमलेश राजोरा, उप प्रधान सुरेश जाट, जिला परिषद सदस्य मंगल चौधरी, पृथ्वीराज जाट, राजमल जैन, लोभचन्द्र अहीर एवं किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष भगीरथ जाट सहित सभी बूथ अध्यक्ष उपस्थित थे।
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
E-mail.paliwalwani2@gmail.com
09977952406,09827052406
पालीवाल वाणी की खबर रोज अपटेड
पालीवाल वाणी हर कदम...आपके साथ...

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next