एप डाउनलोड करें

विहिप 14 को मनाएगी अखण्ड भारत दिवस

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat/Ayush Paliwal Updated Mon, 10 Aug 2015 04:00 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। विश्व हिन्दू परिषद् स्वर्ण जयन्ती वर्ष के तहत आगामी 14 अगस्त को जिले में अखण्ड भारत दिवस के कार्यक्रम होंगे। जिला मंत्री भगवतीलाल पालीवाल ने बताया कि गत दिनों उदयपुर में सम्पन्न हुई प्रान्तीय बैठक के निर्देशानुसार राजसमन्द जिले में राजसमन्द नगर, खमनोर, केलवाड़ा, आमेट, कामलीघाट, केलवा, कुंवारिया, रेलमगरा एवं सरदारगढ़ सहित 12 स्थानों पर अखण्ड भारत की रंगोली बनाकर दीप प्रज्जवलित किये जायेंगे। अखण्ड भारत सपना नहीं हमारी श्रद्धा है। अखण्ड भारत भारत के प्राचीन समय के अविभाजित स्वरुप को कहा जाता है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को अखण्ड भारत के स्वरुप व विशेषताओं की जानकारी देकर राष्ट्रीय चेतना का भाव जागृत करना है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next